Type Here to Get Search Results !

श्रीनगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा महेश नवमी को लेकर बैठक आयोजित




भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। श्रीनगर माहेश्वरी महिला संस्थान ने महेश नवमी के कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार करने के लिये सभी क्षेत्रीय संगठनों और कार्य समिति सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने बताया कि बैठक के दौरान महेश नवमीं 15 जुन को हर्षोउल्लास के साथ मनाई जायेगी। महोत्सव के तहत पर 5 जून से ही बच्चों, महिलाओं, युवा एवं युवतियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ रखी है। विभिन्न प्रतियोगिताए में बच्चों के लिए बैलेंसिंग के गेम, ब्रेन बूस्टर और महिलाओं के लिए नृत्य नाटिका, टॉक शो, अंताक्षरी, खेलकूद प्रतियोगिताऐं होगी। युवाओं और युवतियों के लिए प्रतियोगिता सहित तीन दिवसिय सतरंगी मेला का आयोजन किया जायेगा। मेले के कार्यक्रम में दो दिन की सांस्कृतिक संध्या रखी गई है। इस दौरान क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष और सचिव, सहित कई पदाधिकारियों के साथ मिलकर महोत्सव के विषयों पर चर्चा की गई। सचिव सोनल माहेश्वरी बताया सभी क्षेत्रीय संगठन से अध्यक्ष और सचिव को इस मीटिंग में शामिल किया। नगर सभा इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था रहेगी। साथ ही हिंसा प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा कोगटा, गायत्री मूंदड़ा, वीणा मोदी, सुधा चांडक, सीमा बिड़ला सहित सभी क्षेत्रीय सभा की अध्यक्षा व सचिव शामिल हुईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad