Type Here to Get Search Results !

खान श्रमिकों हेतु जाँच शिविर आयोजित

चित्तौड़गढ़। खान एवं भू-विज्ञान विभाग, चित्तौडगढ़ एवं जिला क्षय निवारण केन्द्र, चित्तौडगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में क्वारी क्षेत्र मानपुरा में खान श्रमिकों हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिलिकोसिस एवं टी. बी. सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। 
जिला क्षय निवारण अधिकारी, डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि शिविर मे कुल 123 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें URI के 50, चर्मरोग के 30, दन्त रोग के 22, आंखों के 02, दमा व श्वास रोग के 10, टीबी के संभावित 06, टीबी का 1 एवं संभावित सिलिकोसिस के 02 श्रमिक पाये गये। जांच हेतु आये सभी श्रमिको को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त दवा एवं मास्क का वितरण किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर द्वारा 8 श्रमिकों को विशेष चिकित्सीय जांच एवं परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।
इस अवसर पर खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता, विनीत गहलोत, जमना
शंकर गुर्जर सर्वेयर, राजेन्द्र कुमार रेगर वरिष्ठ सहायक तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. राकेश भटनागर एवं भरत कुमार शर्मा डी. पी. सी. एवं जिला क्षय निवारण केन्द्र चित्तौड़गढ़ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad