Type Here to Get Search Results !

समारोह पूर्वक मनाया डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)।
 समारोह पूर्वक मनाया डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस। भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के मण्डफिया सांवलियाजी कस्बे में स्थित एक निजी होटल में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी थे।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के शिल्पकार थे। साथ ही बाबा साहब के जीवन वृतांत पर विस्तार से बताते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर विस्तार से अपनी बात रखी।
बालू नायक पूर्व जिला प्रभारी बसपा ने बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए सामाजिक जनचेतना कार्य करने का आवाहन किया। विचार संगोष्ठी में बालु नायक, गोपाल जटिया तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी भदेसर, संतोष सेन, भंवर लाल नायक, गोपाल लाल भील, देवीलाल नायक आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad