Type Here to Get Search Results !

भादसोड़ा कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। भादसोड़ा कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया। रैपिड एक्शन फोर्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 83 बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़, अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के दिशा निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में विकास बाबू सहायक कमाण्डेंट एवं धर्माराम गिला आर. पी. एस., वृता अधिकारी भदेसर के नेतृत्व में बी / 83 बटालियन की एक प्लाटून एक से 8 दिसम्बर तक चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों का परिचित अभ्यास करने के लिए आई हैं जो आज निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिजारनियां, निरीक्षक धीरेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक (महिला) सोनिया प्रभा एवं पुलिस थाना भादसोड़ा के थाना प्रभारी रविंद्र सेन के साथ मिलकर अतिसंवेदनशील से क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया गया। 
साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भादसोड़ा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया जो सदर बाजार, बस स्टेण्ड़, आजाद मोहल्ला, आचार्य मोहल्ला होता हुआ पुनः पुलिस थाने के बाहर जाकर समाप्त हुआ। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस इलाकों को तुरंत पहुंच कर शीघ्र ही प्रभावित कार्रवाई की जा सके। विकास बाबू (सहायक कमाण्डेंट ) 83 बटालियन द्वारा बताया गया कि इस परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या सामुदायिक दृष्टि से अत्यंत जगह तथा विशेष व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा के प्रति घटित ना होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उसे समय रहते नियंत्रित प्रभावित कार्रवाई की जा सके। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित कर रहे हैं। जिसमें विषम परिस्थितियों में कार्य बल शांति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad