Type Here to Get Search Results !

5 हज़ार की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने रँगे हाथों पकड़ा

चित्तौड़गढ़। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने रविवार को कार्यवाही करते हुए रावतभाटा में कार्यरत रविन्द्र कुमार पटवारी पटवार हल्का श्रीपुरा, भैंसरोड़गढ़ तहसील रावतभाटा, जिला चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक  हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट कोटा, इकाई को परिवादी ने 12 अप्रेल को शिकायत दी। शिकायत मे बताया की काश्तकारी खाते में उसके नाम के शुद्धीकरण की एवज में आरोपी रविन्द्र कुमार पटवारी 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का 13 अप्रेल को सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई जिस पर ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र कुमार पटवारी को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad