Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से गर्मी से मिली राहत


जयपुर। राजस्थान अपने गर्म मौसम के लिए दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन इस भीषण गर्मी के बीच इन दिनों राजस्थान में मौसम सुहावना देखने को मिला। कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों को राहत तो जरूर दिलाई है। वायु गुणवक्ता में भी काफी सुधार देखने को मिला है। लेकिन इन सबके बीच यहां के किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। फसलों के कटाई के इस सीजन में किसानों के भारी नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है।  हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही यहां येलो अलर्ट जारी किया था।

●30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी 
राजस्थान के मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad