Type Here to Get Search Results !

ईवीएम की कार्यप्रणाली को गंभीरता से समझें - जिला निर्वाचन अधिकारी


चित्तौड़गढ। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने गुरुवार को सेंट पॉल्स स्कूल में चल रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि  चित्तौड़गढ़ लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में दो बैलेट यूनिट के इस्तेमाल को देखते हुए सभी मतदान अधिकारियों को ईवीएम के सभी घटको को जोड़ने एवं उनकी कार्यप्रणाली को गंभीरता से समझ लेना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो सकें।

 पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के द्वितीय प्रशिक्षण के विभिन्न कक्षों में अवलोकन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन  ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्नोत्तर के जरिए चुनाव प्रक्रिया ,टेस्ट वोट, टेण्डर वोट सहित विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। उन्होंने मतदाताओं के लिए छाया,पानी जैसी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मतदान की गति  को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा, डीएलएमटी डॉ.कनक जैन व ओम प्रकाश पालीवाल ,रजत सुनिया व महेश नुवाल साथ थे ।

जिला कलक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, विभिन्न प्रपत्र, लिफाफों, सीलों सहित आवश्यक सामग्री से सुसज्जित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उन्होने डाक मतपत्र प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad