Type Here to Get Search Results !

सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से मिलता है आपसी तालमेल को बढ़ावा : खान

आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट कप का उद्घाटन, 8 टीम लेगी भाग

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आठ दिवसीय आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट कप का रंगारंग उद्घाटन शनिवार को सुखाड़िया स्टेडियम मे हुआ। टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेगी। आयोजक कमेटी के इरफान मंसूरी ने बताया की उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि पीसीसी मेम्बर याकूब खान सहित विशिष्ठ अतिथि जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हमीद रंगरेज, समाजसेवी हाजीअली खान, आरिफ मंसूरी, निसार सिलावट, सिकंदर मंसूरी मौजूद रहे। मुख्य अतिथी खान ने कहा की सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने खेल मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए परिचय लिया। इसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।  प्रतियोगिता का पहला मैच अशफाकुल्ला एवं हामिद सोल्जर्स के बिच हुआ जिसमे अशफाकुक्ला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाये जिसके जवाब मे हामिद सोल्जर्स ने 10.5 ओवर मे 5 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमे आफताब खान ने 48 रन् की महत्वपूर्ण पारी खेली एवं रियाज मोहमद की शानदार गेंदबाजी से उन्हे मेन् ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आयोजक जाफर भाई ने बताया कि लीग मैचों पर आधारित यह टूर्नामेंट चार-चार के दो ग्रुप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की फाइनल विजेता टीम को 31000 रुपए एवं उपविजेता को 21000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समैन के अवार्ड भी दिये जाएंगे। टूर्नामेंट में टीपू सुल्तान, अशफाक उल्ला राजा, अब्दुल हामिद सैनिक, जाकिर हुसैन रॉयल्स, आजम सेनानी, बहादुर शाह जफर, इकबाल चैलेंजर, अब्दुल गफ्फार वारियर टीमे भाग ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad