Type Here to Get Search Results !

ब्रेक फेल होने से पलटी बस : हादसे में एक मासूम समेत दो की मौत, 19 यात्री घायल, 7 कोटा रेफर


चित्तौड़गढ़। रावतभाटा क्षेत्र के में एक निजी बस पलटने से 19 यात्री घायल हो गए। हादसे में एक 10 माह की मासूम समेत एक युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रावतभाटा से रामगंजमंडी जा रही एक निजी बस का
एकलिंगपुरा का घाटा उतरते समय ब्रेक का प्रेशर पाईप फटने से बस अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई, जिससे बस में सवार एक युवती की मौत हो गई, वही 10 माह की मासुम ने कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यात्रियों ने बताया कि घटना के समय बस में 30 से 35 लोग सवार थे। एकलिंगपुरा घाटा उतारते समय बस का ब्रेक प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कई घायलों को एंबुलेंस व कई घायलों को निजी साधनों से रावतभाटा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पहले से तैयार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। 
हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत
रविवार दोपहर कुंडाल के एकलिंगपुरा घाटे पर एक निजी बस भीषण हादसे का शिकार हुई। जिसमें ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठी रानू पुत्री नंदलाल धाकड़ (22) निवासी एकलिंगपुरा की मौत हो गई। रानू को गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने चेक कर मृत घोषित किया। घटना की जानकारी लगते ही युवती के परिजन एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और मौत की खबर सुनते ही विलाप करने लगे। परिजनों ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया। जिस पर काफी देर तक पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत, तहसीलदार विवेक गरासिया, थाना अधिकारी रायसल सिंह शेखावत, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेंद्र सिंह हाडा ने समझाइश की लेकिन परिजन नहीं माने। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों को सोंपा। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए बस चालक समेत 7 मरीजों को कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जिसमें 10 माह की मासूम तनु पुत्री दिनेश ने कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में हीराबाई पत्नी राधेश्याम (35) निवासी एकलिंगपुरा, दुर्गाबाई पत्नी प्रकाश (40) निवासी खाती खेड़ा, दिव्यांश पुत्र सांवरलाल (8) निवासी रामगंज मंडी, पूजा पत्नी दिनेश (35) निवासी एकलिंगपुरा, चालक धन्नालाल पुत्र राम कल्याण (42) निवासी खैराबाद और बरदी बाई पत्नी दौलत राम (45) निवासी एकलिंगपुरा का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

मदद को दौड़े लोग
घटना की जानकारी लगते ही घायलों के चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही मदद के लिए शहर के जनप्रतिनिधि समाजसेवी अस्पताल पहुंच गए। घायलों के अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ तो अस्पताल में मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े । जिसे जो बना वह उस काम में लगा और इंसानियत की मिसाल पेश की। घटना की जानकारी लगते ही पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेंद्र सिंह हाडा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा, पूर्व पार्षद बाबूलाल जैन, दिनेश सेन, दिनेश रेठूदिया, कलाम पठान, अंबालाल गुर्जर, सिद्धार्थ सिंह जगपुरा, बालू बंजारा, गजेंद्र सिंह जगपुरा, रामविलास लोधा सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और सहयोग किया।

हादसे में घायलों का रावतभाटा अस्पताल में चल रहा ईलाज
रविवार को एकलिंगपुरा घाटे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हुई तो 7 गंभीर घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वही हादसे में घायल हुए 13 लोगों का रावतभाटा शहर के उप जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। जिन घायलों का रावतभाटा में उपचार चल रहा है उनमें निशा पुत्री दिनेश (21) निवासी एकलिंगपुरा, काली पत्नी लक्ष्मण (25) निवासी जावरा, गजानंद पुत्र रामलाल (45) निवासी एकलिंगपुरा, सीमा पत्नी सांवरलाल (40) निवासी रामगंज मंडी, गीता पत्नी गजानंद (35) निवासी एकलिंगपुरा कालूराम पुत्र नंदकिशोर (24) निवासी रामगंज मंडी कांति पत्नी मुरली (25) निवासी एकलिंगपुरा नेहा पुत्री हेमराज (10) निवासी एकलिंगपुरा, सक्षम पुत्र सांवरलाल (5) निवासी रामगंज मंडी, गरिमा पुत्री मुरली (3) निवासी एकलिंगपुरा, अमर सिंह पुत्र मांगीलाल (40) निवासी भानपुरा मध्य प्रदेश, कल्ली बाई पत्नी रमेश धाकड़ (35) निवासी एकलिंगपुरा, दुर्गाबाई पत्नी फ़ोरु लाल (30) निवासी एकलिंगपुरा घायल हुए हैं। जिनको उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad