Type Here to Get Search Results !

शनिमहाराज आली का तीन दिवसीय मेला आज से

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
श्री शनिमहाराज आली का बैसाखी अमावस्या का तीन दिवसीय वार्षिक मेला आज मंगलवार से शुरू हो गया हैं। तीन दिवसीय मेले के दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे। मेले में भजन संध्या, राजस्थानी ऑर्केस्ट्रा और कवि सम्मेलन आदि होंगे। तीर्थ स्थल कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन गुर्जर व सचिव कालूसिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ पर आज सुबह मंदिर में यज्ञ-हवन होगा और मंदिर पर नई ध्वज चढ़ाई जाएगी। आज 7 मई मंगलवार शाम को यश म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या होगी। जिसमें भजन गायक भेरुलाल बारेगामा, प्रेमशंकर जाट, मंगलसिंह रावत, धनराज मीणा, कॉमेडी कलाकार रमेश कुमावत, डांसर नीलू रंगीली, शालू नागौरी, सुमन, राधिका, पायल चौहान आदि प्रस्तुति देंगे। 8 मई को समृद्धि फिल्म और टेलीविजन की ओर से राजस्थानी आरकेस्ट्रा का कार्यक्रम होगा।जिसमें हंसा, राखी रंगीली, डिंपल भट्ट, सविता चौहान, मोंटी मीर चंदानी, ऐश्वर्या मनीष, अनामिका, दीपक, अंश और डांस ग्रुप भोपाल की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेले के तीसरे दिन 9 मई को कवि सम्मेलन होगा, जिसमें कवि योगेन्द्र शर्मा, बुद्धि प्रकाश दाधीच, मनोज गुर्जर, पंडित सुनील व्यास, भावना लोहार, शंकर सुखवाल, कमलेश कुमार रचना पाठ करेंगे। यहां मेला परिसर में मेलार्थियों के लिए डोलर, झूले व मणिहारी की दुकानें सजने लगी हैं। वहीं मन्दिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। मेले के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रदालुओं के ठहरने व वाहन पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad