Type Here to Get Search Results !

28 टन से अधिक गीली लकड़ियों से भरा कन्टेनर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान 28 टन 655 किलोग्राम अवैध गीली लकडीयों से भरे ट्रक को जब्त कर भरतपुर जिले के निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
     जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में अवैध गतिविधियों के संबंध में धरपकड के तहत शनिवार को थानाधिकारी रतन सिंह के निर्देश पर हैड कानि. महेन्द्र कुमार, कानि. युवराज व होमगार्ड लक्ष्मण द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौराने मुखबिर से सुचना मिली की एक ट्रक चोरी की लकडी से भरा हुआ चित्तौडगढ रोड से उदयपुर की तरफ जा रहा है। इसपर पुलिस द्वारा दरगाह चौराया पहुंच कर नाकाबंदी की। सुचना के मुताबिक एक कंटेनर आया, जिसको रुकवाकर संदिग्ध होने पर चैक किया गया तो ट्रक के अंदर डिण्डोली भीमगढ के आस पास में सरकारी जंगलो से मिक्स गीली लकडी बिना परमिट के चोरी छिपे पंचमेल लडकी नीम,खेजडा,खेजडी,बबुल,बोरडी एवं अन्य जंगलात की 28 टन 655 किलोग्राम लकडी भरी हुई मिली। अवैध गीली लकड़ियों व ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने के मस्जिद के पास जोत रुहल्ला निवासी 23 वर्षीय वसीम खां पुत्र लल्लुखान मेव को गिरफ्तार किया जाकर थाना कपासन पर वन अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad