Type Here to Get Search Results !

10 दिवसीय फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण का समापन

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। संस्थान में महिलाओं को बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा दिये जा रहें 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी के निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार वासवानी उपस्थित थे।  
अग्रणी जिला प्रबंधक ने व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए बैंक से लोन दिलाने में सहायता करने का आश्वासन दिया। संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की।  
 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ओमसिंह शेखावत, फैकल्टी, संतोष शर्मा, सत्यनारायण कुमावत आदि उपस्थित रहे। 
संस्थान के निदेशक ओमसिंह शेखावत ने महिलाओं को संस्थान के उद्धेश्यों की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के उद्धेश्य से भी अवगत कराया गया व प्रतिभागियों को फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का व्यवसाय करने का सुझाव दिया जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। डोमेन एसेसर मंजू रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मुल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया। ट्रेनर प्रीति शर्मा ने प्रतिभागियों को पानी-पूरी, भेल पूरी, सेव पूरी, पाव भाजी, इडली-डोसा, इडली-सांभर, समोसा, कचौरी, प्याज के पकोडे, फ्राइड राईस, कर्ड राइस, चाऊमीन, पिज्जा, मन्चूरियन, मठरी आदि बनाना इत्यादि सिखाया गया। एवं सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्रदान की जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके एवं अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सके।   
फैकल्टी संतोष शर्मा ने सभी को लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया और बताया बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, होममेड अगरबत्ती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, मूर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, मोबाईल रिपेयरिंग, सब्जियों की नर्सरी, बांस की टोकरियाँ व अन्य सामान, बकरी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad