Type Here to Get Search Results !

बाईक चोरियों का खुलासा, 3 बाईक बरामद, बाईक चोर व एक खरीददार गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। गत दिनों शहर चित्तौड़गढ़ में हुई मोटर साईकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने बाईक चोर व एक खरीददार को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साईकिलें बरामद की हैं। 
 पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 03 अप्रैल को शहर चित्तौड़गढ़ के मीरा मार्केट स्थित आईआईएफएल समस्ता फाईनेंस के कार्यालय के बाहर से दो मोटर साईकिल अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। शहर चितौड़गढ़ में हुई चोरियो की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे के लिये एएसपी परबत सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार शहर कोतवाल संजीव स्वामी पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई प्रहलाद सिंह, देवीलाल, कानि. ओमप्रकाश, सुनिल कुमार, दिलीप कुमार की एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामले में चोरी की वारदात के खुलासे के लिये गठित टीम द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी भीलवाड़ा जिले के बड़ा महुआ (महुआ कलां) थाना सदर भीलवाड़ा निवासी नवीन पुत्र शोभालाल सुवालका एवं चोरी की मोटर साईकिल के खरीददार जीवलिया पुलिस थाना माण्डल निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र दुर्गालाल ढोली को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साईकिलें बरामद की गई है। मामले में गिरफ्तार आरोपी नवीन सुवालका एवं प्रकाश चन्द्र ढोली को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad