Type Here to Get Search Results !

रिश्वत कांड मामला : देर रात दूदू कलक्टर आईएएस हनुमान ढाका को किया एपीओ


जयपुर। 
भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम द्वारा कथित रिश्वतखोरी के एक प्रकरण में दूदू के जिलाधिकारी (Dudu DC) हनुमान मल ढाका (IAS Hanuman Mal Dhaka) के खिलाफ दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए दूदू जिलाधिकारी और आईएस हनुमान मल ढाका का एपीओ कर दिया है।
कथित रिश्वतखोरी मामले में एसीबी की छापेमारी और मुकदमे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने देर रात दोनों आईएएस अधिकारी को एपीओ कर दिया. जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी हनुमान मल ढ़ाका और दूदू जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाता है।

25 लाख की मांग, 21 लाख रुपए में तय हुई डील

एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. रवि ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू कस्बे में उनकी कंपनी के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में होने के कारण रूपांतरण करवाए जाने को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी। दर्ज शिकायत के मुताबिक मामले पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में दूदू के जिलाधिकारी व पटवारी द्वारा परिवादी से 25 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन 21 लाख रुपए में सौदा हो गया था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad