Type Here to Get Search Results !

स्काउट गाइड बालकों के सेवा कार्य समाज में सराहनीय है : गारू

भीलवाड़ा, (MCN @पंकज पोरवाल)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट ट्रूप, गाइड कंपनी, एवं बुलबुल फ्लॉक की प्रतिभाओं का बुधवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिस्ट्रीक चीफ कमिश्नर (स्काउट) अरूणा गारू के मुख्य आतिथ्य, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा योगेश पारीक की अध्यक्षता तथा वयोवृद्ध स्काउट लीडर मदनलाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। स्काउट प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेमशंकर जोशी ने बताया कि वर्ष भर स्वास्थ्य, चरित्र, सेवा एवं स्वावलंबन को अपने जीवन में उतारते हुए, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों एवं राज्य एवं राष्ट्रीय गतिविधियों में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने वाली 34 गाइड 20 स्काउट तथा 07 बुलबुल प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्काउट प्रार्थना का सुंदर मोमेंटो देकर कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में गाइड कैप्टन संगीता व्यास, फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा के नेतृत्व में गाइड बालिकाओं ने राजस्थानी डांस का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि गारू ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड बालकों के सेवा कार्य समाज में सराहनीय है। लोकसभा चुनाव में बूथ पर वृद्ध, निःशक्तजनों की व्हीलचेयर एवं हाथों से सहारा देकर जिस प्रकार स्काउट गाइड बालकों ने सेवा की है वह वास्तव में प्रशंसनीय है। अध्यक्षीय उद्बोधन में पारीक ने कहा कि सेवा का जब भी अवसर आता है। स्काउट गाइड हमेशा तत्पर रहते हैं। स्काउट गाइड प्रार्थना का एक-एक शब्द हमें सेवा के लिए प्रेरित करता है। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर से तथा मंच पर पगड़ी व शॉल ओढ़ा कर तिलक कर स्वागत किया। इस अवसर पर भारती शर्मा, प्रीति शर्मा, सुषमा पालीवाल, सुनील खटीक, परमेश्वर शर्मा, विकास जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad