Type Here to Get Search Results !

11 केवी का चलती बाईक पर गिरा तार, पशुधन सहायक जिंदा जला


बेगूं, (माय सर्कल न्यूज़ @महेंद्र धाकड़)। उपखंड क्षेत्र के बेगू रावतभाटा मार्ग पर रायती गांव के पास 11 हजार केवी का तार टूट कर बाइक पर गिर जाने से वहां से गुजर रहे बाइक चालक की मौके पर ही जुलसकर कर मौत हो गई।
 घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में भाजपा पादरी कार्यों में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बेगू थाना अधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया बेगू उपखंड क्षेत्र के रेती गांव के पास शाम 5 बजे के लगभग 11 हजार केवी का तार टूटकर वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल पर गिर गया जिससे बाइक सवार संजय पुत्र हीरालाल शर्मा निवासी गुलाना उम्र 32 वर्ष की मौके पर ही जुलूस कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेची मंडल अध्यक्ष लीला शंकर धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक संजय शर्मा चेची मंडल आईटी संयोजक था एवं वेटरनरी का काम भी करता था। ग्रामीणों में परिजनों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही की बताते हुए शव को उठाने से मना किया एवं मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। जानकारी मिलने पर बेग पुलिस थाने से अतिरिक्त पुलिस जाता एवं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी भी मौके पर पहुंचे जहां पर परिजनों व ग्रामीणों से समझाइए इसके प्रयास किया जा रहे हैं। मुआवजा नहीं मिलने तक ग्रामीणों द्वारा बेगूं रावतभाटा मार्ग को बंद कर जाम लगा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad