Type Here to Get Search Results !

चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 67.39 फीसदी मतदान, 2019 में हुआ था 72.17 फीसदी मतदान

चित्तौड़गढ़। प्रदेश में दूसरे चरण के 13 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। चित्तौड़गढ़ लोकसभा में आज 67.39 फीसदी मतदान हुआ जो साल 2019 से कम हैं। 2019 में 72.17 फीसदी मतदान हुआ हैं जो 2019 के मुकाबले 4.78 फीसदी कम मतदान हुआ हैं। सर्वाधिक मतदान निम्बाहेड़ा विधानसभा में 74.60 फीसदी मतदान हुआ हैं। तो सबसे कम वल्लभगर में 62 फीसदी ही मतदान हुआ हैं।

● 8 विधानसभा में कितना हुआ मतदान
 चित्तौड़गढ़ 65.45%
● बड़ीसादड़ी- 66.50%
●बेगूं - 69.01%
● कपासन- 65.27%
●मावली- 66.01%
●निम्बाहेड़ा- 74.60%
● प्रतापगढ़- 69.95%
●वल्लभगर- 62%

(आंकड़े चुनाव आयोग की साईड से- रात 08.45 बजे तक के)*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad