Type Here to Get Search Results !

महेश आरोग्य किट तुरंत लेने से हार्ट अटैक से होगा बचाव, दानदाताओं ने की निःशुल्क किट देने की घोषणा

भीलवाड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @पंकज पोरवाल)। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के महा अभियान के तहत जगह-जगह हृदय घात से बचाव के निःशुल्क महेश आरोग्य किट वितरित किए जा रहे हैं। प्रदेश सभा द्वारा पहली बार हार्ट अटैक के बचाव के लिए शास्त्री नगर आई होप चौराहे पर 2000 किट का निशुल्क वितरण किया गया। प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी एवं कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महेश आरोग्य किट का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, प्रहलाद राय लढ़ा, राधेश्याम सोमानी, जगदीश कोगटा, ओमप्रकाश गट्टयानी ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि महेश आरोग्य किट में हार्ट अटैक के प्राथमिक उपचार हेतु तीन गोलियां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई जिसे आजकल आ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक से बचाव किया जा सके। प्रदेश माहेश्वरी सभा 9 जिलों जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सलूंबर शाहपुरा में भी आगामी दिनों में महेश आरोग्य किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इन्होने कि निःशुल्क किट देने की घोषणा
          निःशुल्क किट वितरण के दौरान प्रदेश सभा के तत्वाधान 7 हजार महेश आरोग्य किट निःशुल्क वितरण करने की घोषणा की गई। दानदाताओं में प्रदीप बल्दवा, राधा किशन सोमानी, सुरेश कोगटा, प्रीति लोहिया, अनिता राठी ने अपनी ओर से निःशुल्क किट वितरण करने की घोषणा की।
●ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर शास्त्री नगर सभा अध्यक्ष राजेंद्र समदानी, मंत्री भेरूलाल सोमानी, आई हाॅप के विनिल गुप्ता, सुनिल बियाणी, अनिल सोनी, सत्यनारायण जागेटिया, सत्येंद्र बिरला, फतेह लाल जेथलिया, रमेश राठी, प्रदीप लाठी, केदार जागेटिया, महेंद्र काकानी, राजेंद्र भदादा, सुरेश कचोलिया, दिनेश पटवारी, रमेश बाहेती, राजेंद्र तोषनीवाल, रामकिशन सोनी, सुशील मरोठीया, लक्ष्मी नारायण काबरा, प्रमोद डाड, सुरेश जाजू, राजेन्द्र गंदोडिया, शास्त्री नगर माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मालीवाल, रौनक बाल्दी, सहित कई समाज जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad