Type Here to Get Search Results !

बेगूं विधानसभा में समस्त निर्वाचन कार्यों एवं कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

बेगूं, (महेंद्र धाकड़)। विधानसभा क्षेत्र में समस्त निर्वाचन कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में गुरुवार को बेगूं पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, अंतर-राज्य सीमाओं पर निगरानी, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं सुरक्षा,आदर्श आचार संहिता, मतदान केंद्रों का प्रबंधन, एफएसटी - एसएसटी के कार्यों, एपिक कार्ड वितरण, वेब कास्टिंग, चुनाव दिवस की तैयारी आदि की समीक्षा की गई और आवश्यकता दिशा निर्देश दिए गए। वही शराब वितरण की दृष्टि से संवेदनशील स्थान को चिन्हित कर उन पर नियमित रेड की कार्यवाही करने, नशीले पदार्थों की तस्करी पर गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, वाहनों की चेकिंग करने, विभिन्न एजेंसी को समन्वय स्थापित कार्यवाही करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मतदान केंद्र पर बिजली, छाया सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के एवं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करना है। बैठक में बेगूं, गंगरार, रावतभाटा के उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी, सीओ, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित संबंधित विधानसभा के विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad