Type Here to Get Search Results !

चुनाव चढ़ने लगा परवान पर, आंजना को सर्मथकों ने हाथी पर बैठा कर गांव में घुमाया

कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यकत्ताओं ने अनोखे ढंग से किया स्वागत, हाथी पर बिठा कर करवाया गांव का भ्रमण, आंजना ने लोगो से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कपासन विधानसभा क्षैत्र के सिहपुर, लांगच, अडाना, डिण्डोली, सोमरवालो का खेडा, धमाना, दोवनी, भट्टों का बामनिया, तुर्कियाखुर्द, हिगोंरिया, गोराजी का निम्बाहेडा, बालारड़ा, पाण्डोली व छापरी ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही ग्रामीण क्षैत्र के दौरे को दौरान प्रत्याशी आंजना को घोडा व हाथी पर बिठा कर कार्यकर्ताओं ने गांव में घुमाया। गांव पांडोली स्टेशन में कार्यकर्ताओं ने आंजना को हाथी पर बिठा कर गांव में घुमाया। हाथी पर बैठ कर आंजना ने लोकसभा चुनाव में काग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए आंजना ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार किसान विरोधी है यह किसानों का दुख दर्द नही समझती है। वही सीपीएस पद्धति के जो अफीम के पट्टे दिये गये वह किसानों के साथ एक प्रकार  छलावा है। विधानसभा दौरे को दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरू लाल चौधरी, डॉ ललित बोरीवाल,सरपंच उदयलाल जाट,  पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी, दिनेश चास्टा, बालुराम चित्तौडिया, राजीव सोनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, शिवदयाल शर्मा, पार्षद नरेश खटीक, लोकेश राव, भैरू लाल पूर्बिया, पूर्व पार्षद मदन कुमावत, ऋत्विक व्यास, शोभा लाल जाट, आरएलपी के प्रदेश मंत्री हर्षल पियाल, लोकेश जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad