Type Here to Get Search Results !

पालना घर में नवजात को छोड़ा, सर्दी से टूट गई सांसे..!


चित्तौड़गढ़। जिला चिकित्सालय की महिला एवं बाल यूनिट स्थित पालना गृह में आज सुबह एक नवजात बालिका का शव मिला। संभवत देर रात अज्ञात लोगों द्वारा नवजात को पालना गृह में छोड़ा गया था लेकिन घंटी नहीं बजने से उसकी समय पर देख रेख नहीं हो पाई और सर्दी से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा सीडब्ल्यूसी को भी सूचना दी गई। इस संबंध में लेबर रूम इंचार्ज की सूचना पर पुलिस ने शव अपनी कस्टडी में लिया। पता चला है कि सफाई कर्मचारी सुबह करीब 9 बजे सफाई के लिए पालना गृह पहुंचे जहां नवजात को देखकर तत्काल हॉस्पिटल प्रशासन को सूचना दी गई उसे एसएनसीयू ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत घर पर किसी की डिलीवरी होने के बाद बकायदा कपड़ों में नवजात बालिका को पालना गृह में छोड़ा गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल ललिता योगी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मुर्दाघर रखवाया। चौकी प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि लेबर रूम इंचार्ज तुलसी रेगर द्वारा इस बारे में रिपोर्ट दी गई। इस बारे में सीडब्ल्यूसी को इतला कर दी गई। पंचनामा के बाद शव का सीडब्ल्यूसी के जरिए अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य एडवोकेट रमेश चंद्र दशोरा ने बताया कि इस संबंध में सदर पुलिस को सूचना देकर 174 सीआरपीसी में मृत्यु के कारणों की समिति द्वारा जांच कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad